उत्तराखंड में भी मोदी का जलवा कायम, सभी 5 सीटों पर बीजेपी जीती
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे लगभग लगभग अब लोगों के सामने हैं, अभी तक जीत और बढ़त के जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार एनडीए गठबंधन 350 के आसपास चल रहा है वहीं यूपीए 87 के आसपास सीटें मिल रही हैंं । जबकि दूसरे दलों को कुल मिलाकर 105 के आस-पास सीट मिल रही है। उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर बीजेपी अच्छे खासे अंतर से जीत गई है इसे साफ तौर पर उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अगर विपक्षी कांग्रेस की बात करें तो देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, राहुल गांधी की एक संसदीय सीट अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया है, इस सब के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि विपक्ष जो बार बार ईवीएम से जुड़े मुद्दे उठा रहा है वह दरअसल यह कह कर लोकतंत्र पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज फिर लोकतंत्र की जीत हुई है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाई है। वहीं विपक्ष इस हार से बौखला गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )