उत्तराखंड पहुंचा टिड्डी दल, किसानों में दहशत का माहौल, पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान और उत्तर प्रदेश में किसानों में दहशत मचाने के बाद अब टिड्डी दल उत्तराखंड में भी पहुंच गया है। शुक्रवार देर शाम को उत्तराखंड के चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में टिड्डी दल नजर आया,, चंपावत जिले के टनकपुर, बनबसा इलाके में नेपाल की ओर से टिड्डी दल आया तो वहीं उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज इलाके में उत्तर प्रदेश की तरफ से टिड्डी दल पहुंचा। सितारगंज में टिड्डी दल के द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की भी खबर है।
चंपावत जिले के टनकपुर, बनबसा इलाके में टिड्डी दल के पहुंचने की खबर के बाद कृषि अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। नेपाल से टनकपुर, बनबसा, खटीमा इलाके में प्रवेश करने के बाद यह टिड्डी दल आगे बढ़ गया है। सितारगंज के पटिया और बिष्टि गांव में देर शाम 6 बजे टिड्डी दल नजर आया। टिड्डी दल के पहुंचने से यहां किसानों में हड़कंप मचा हुआ है, देर शाम को टिड्डी दल ने कुछ जगहों पर फसलों को भी नष्ट किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में टिड्डी दल को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है, फिलहाल की स्थिति में उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले के मैदानी इलाकों को इस दल से खतरा नजर आ रहा है। टिड्डी दल मिनटों में पूरे के पूरे खेतों की फसलें खा जाता है, विशेषज्ञों का कहना है कि टिड्डी दलों से अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों में धुआं करें, कीटनाशक छिड़केंं या तेज गंध वाली दवा छिड़को, तेज आवाज वाली वस्तु को बजाकर भी टिड्डी दल को खेतों में बैठने से रोका जा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)