सुमाड़ी में हुआ एनआईटी स्थायी परिसर का भूमि पूजन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एचआरडी मंत्री थे मौजूद
उत्तराखंड के श्रीनगर के सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर का भूमि पूजन और शिलान्यास आज मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।
एनआईटी उत्तराखंड का निर्माण सुमाड़ी में चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा। प्रथम फेज में 1260 छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की जाएगी। साइट डेवलेपमेंट के बाद दूसरे फेज का निर्माण होगा। सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर के निर्माण के लिए संस्थान को 310 एकड़ भूमि मिली है। इसमें प्रथम चरण में 50 एकड़ भूमि में काम होगा।
शिलान्यास के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री डा. निशंक ने कहा एनआईटी के सेटेलाइट कैंपस एमएनआईटी जयपुर में पढ़ रहे एनआईटी उत्तराखंड के लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं अगले साल से अस्थायी परिसर (श्रीनगर) में वापस आ जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी की बिजली-पानी-सड़क का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)