उत्तराखंड : इस हेलीकॉप्टर के आसमान में चक्कर लगाने से कौतूहल में आए लोग, बना चर्चा का विषय
अचानक आसमान में जब ये हेलीकॉप्टर चक्कर काटने लगा तो लोग कौतूहल से भर उठे, ये हेलीकॉप्टर सामान्य हेलीकॉप्टरों से अलह होने के कारण लोगों के इसके बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिये लोगों में ये हेलीकॉप्टर चर्चा का विषय बन गया। आएये आपको बताते हैं कि ये कौनसा हेलीकॉप्टर है और उत्तराखंड में कहां ये चक्कर लगा रहा है।
दरअसल इस हेलीकॉप्टर को चिनूक हेलीकॉप्टर कहते हैं और इसे भारतीय वायुसेना ने हाल ही में अमेरिका से खरीदा है, आजकल इस हेलीकॉप्टर पर भारतीय वायुसेना के पायलट देश के विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर इसे उड़ाने की ट्रैनिंग ले रहे हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार से हेलीकॉप्टर अगले दो तीन दिन तक पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से उड़ाया जा रहा है, ये दो रोटर वाला भारी हैलीकॉप्टर है जो दुर्गम स्थिति में भी भारी से भारी तोप और टैंकों को उनके स्थान पर पहुंचाने और परिवहन के काम आता है। शुक्रवार को जब ये पिथौरागढ़ के आसमान में उड़ने लगा तो कौतूहल से भर उठे और इसके बारे में एक-दूसरे से बात करने लगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)