Uttarakhand मनरेगा में मजदूरी कर रहा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर, सरकार से की नौकरी की मांग
जहां एक और क्रिकेट के खिलाड़ियों पर धन की जमकर वर्षा होती है वहीं अगर एक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर को आप महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के तहत मजदूरी करते हुए देखें तो आपको अचंभा जरूर होगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में। पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लॉक के रैकोट गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह धामी ने न सिर्फ उत्तराखंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया, बल्कि वह भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रहे। राजेंद्र सिंह धामी MA, B.Ed हैं, इस सब के बावजूद धामी को मजदूरी करते हुए और पत्थर तोड़ते हुए देखना वाकई अचंभित करने वाला है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
धामी ने 2014 में उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए खेला था, 2019 में वह भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान रहे, अभी तक वह करीब 14 मैच खेल चुके हैं। बताया जा रहा है कि धामी रुद्रपुर में रहकर बच्चों को कोचिंग दे रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह अपने गांव में आ गये। इसी दौरान गुजरात में नौकरी करने वाला उनका छोटा भाई भी कोरोना लॉकडाउन के कारण घर पर आ गया, घर की माली हालत को देखते हुए धामी फिलहाल नरेगा में मजदूरी कर रहे हैं और सड़क के लिए पत्थर तोड़ रहे हैं। धामी ने सरकार से नौकरी की भी मांग की है, अभिनेता सोनू सूद ने भी उनकी ₹10000 की मदद की है। इस बीच यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह धामी की आर्थिक रूप से मदद करें, साथ ही जिला अधिकारी का कहना है कि जल्द ही राज्य सरकार की किसी योजना के तहत धामी के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)