देहरादून से मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए हो रही उड़ान फिर शुरू, पूरी खबर पढ़ें
लॉकडाउन के समय हवाई यातायात बंद हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे घरेलू हवाई यातायात को खोला जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून हवाई अड्डे से 14 सितंबर से 4 नयी फ्लाइट शुरू हो रही हैं। यह फ्लाइट देहरादून से हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए चलेंगी। आगे पढ़िए पूरी खबर….
पहली फ्लाइट इंडिगो की देहरादून से कोलकाता के लिए है, जो 2:00 बजे देहरादून पहुंचेगी और 3:00 बजे कोलकाता के लिए निकल जाएगी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
दूसरी फ्लाइट इंडिगो की है जो हैदराबाद के लिए है, यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मिलेगी। दिन में 12:25 पर देहरादून पहुंचेगी और 1:05 पर यहां से चली जायेगी।
तीसरी फ्लाइट इंडिगो की अहमदाबाद के लिए है जो मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। 11:30 बजे देहरादून पहुंचेगी और 12:00 बजे यहां से चली जाएगी।
चौथी फ्लाइट स्पाइसजेट की मुंबई के लिए है जो सोमवार बुधवार और शुक्रवार को सवेरे 9:50 पर यहां पहुंचेगी और 10:30 पर चली जाएगी। बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को 6:10 पर सवेरे यहां पहुंचेगी और 6:50 पर चली जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)