Uttarakhand यहां मिले ITBP के 34 जवान कोरोना संक्रमित, कइयों की रिपोर्ट आनी बाकी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आईटीबीपी के 34 जवान कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, कई अन्य जवानों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अल्मोड़ा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सविता ह्ययांकी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार यह सभी जवान अल्मोड़ा स्थित आईटीबीपी के क्षेत्रीय कार्यालय में मौजूद थे। जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है, इन सभी जवानों को आइसोलेट किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा में अभी तक 515 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, फिलहाल अभी जिले में 122 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। पूरे राज्य में अब तक 17000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें करीब 12000 लोगों का इलाज कर लिया गया है। पिछले एक हफ्ते में ही राज्य में हजारों संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)