Covid-19 से लड़ने को एक हफ्ते में इंजीनियर और डॉक्टरों ने बना दिया सस्ता वेंटिलेटर, कोरोना के इलाज में अहम है ये मशीन, Uttarakhand News
आईआईटी रुड़की ( IIT Roorkee ) में एक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया गया है, जो कोविड-19 ( Covid-19) रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उपयोगी साबित होगा। ‘प्राण-वायु ’ नाम के इस क्लोज्ड लूप वेंटिलेटर ( Closed Loop Portable Ventilator) को एम्स, ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के सहयोग से विकसित किया गया है, और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। वेंटिलेटर मरीज को आवश्यक मात्रा में हवा पहुंचाने के लिए प्राइम मूवर के नियंत्रित ऑपरेशन पर आधारित है ।
वेंटिलेटर को तैयार करने वाली टीम में आईआईटी रुड़की के प्रो.अक्षय द्विवेदी और प्रो.अरुप कुमार दास के साथ एम्स ऋषिकेश से डॉ.देवेन्द्र त्रिपाठी ऑनलाइन जुड़े थे। प्रोटोटाइप का परीक्षण सामान्य और सांस के विशिष्ट रोगियों के साथ सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इसे काम करने के लिए कंप्रेस्ड हवा की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ये विशेष रूप से ऐसे मामलों में उपयोगी हो सकता है जब अस्पताल के किसी वार्ड या खुले क्षेत्र को आईसीयू में परिवर्तित करने की आवश्यकता आ गयी हो। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)