Uttarakhand : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, कौन हैं टॉपर, कैसे देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। सवेरे रामनगर बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बार के बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है जबकि नैनीताल के युगल जोशी दूसरे नंबर पर रहे हैं। इसी तरह हाई स्कूल में टिहरी जिले के गौरव सकलानी पहले नंबर पर रहे हैं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर 97.80 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की जिज्ञासा और 97.60 फीसद अंकों के साथ तीन छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। जिनमें पौड़ी की हिमानी रावत, रुद्रप्रयाग के तनुज डंगवाल और पिथौरागढ़ के ललित सिंह बिष्ट शामिल हैं। वहीं, इंटर में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 फीसद अंकों के साथ पांच छात्र, इनमें ऋषिकेश के राहुल यादव, टिहरी के सार्थक मैठाणी, रानीखेत के दीपक सती, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय व चमोली के वैभव थपलियाल शामिल हैं।
बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in खराब है, ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किया गया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)