Uttarakhand कुमाऊं में बारिश का कहर, कई सड़कें बंद, 2 लोगों की मौत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ज्यादा प्रभावित
शुक्रवार देर रात से शनिवार देर शाम तक रह-रह कर हो रही बारिश के कारण कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, सबसे ज्यादा असर पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले में पड़ा है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील में कई स्थानीय संपर्क मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए। बागेश्वर में भी कपकोट के इलाके में बारिश के कारण कपकोट और भराड़ी के बीच में सड़क पर मलबा आ गया तो वहीं चंपावत जिले में टनकपुर और चंपावत को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई। टनकपुर के पास किरोड़ा नाले में जलस्तर बढ़ने के कारण यहां भी दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही, रामनगर इलाके में धनगढ़ी नाला भी उफान पर देखा गया।
सबसे ज्यादा असर पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिला, यहां तल्ला जोहार के नाचनी गांव में एक मकान बारिश के कारण गिर गया, धारचूला तहसील के पंय्या पौड़ी इलाके में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मुंसियारी और धारचूला दोनों ही तहसीलों में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर मलबा आ गया, खबर लिखे जाने तक संबंधित विभागों के लोग यहां सड़कों को खोलने में लगे हुए थे। जौलजीबी और मुंसियारी के बीच में सड़क बंद हो गई है, चंपावत जिले में टनकपुर में एक व्यक्ति उफान पर आई शारदा नदी के किनारे सो रहा था जो पानी बढ़ने के कारण बह गया। टनकपुर- चंपावत और लोहाघाट-पिथौरागढ़ के बीच में सड़क पर मलबा आने के कारण यातायात में काफी परेशानी आ रही है, यहां भी संबंधित विभागों के लोग सड़कों को खोलने में जुटे हुए हैं। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी तहसील के धापा, रांथी और इसके आसपास के गांव में भारी बारिश के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है, मुंसियारी और दरकोट को जोड़ने वाली सड़क का कुछ हिस्सा बह गया है, कुमाऊं मंडल की लगभग सभी नदियां उफान में बह रही हैं। टनकपुर में शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। खबर लिखे जाने तक पिथौरागढ़ जिले में 19, चंपावत जिले में 8 और बागेश्वर जिले में 5 सड़कें बंद थीं, सड़कों को खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बारिश और भूस्खलन के कारण इस काम में परेशानी आ रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)