उत्तराखंड सावधान, यहां एक ही रात में 40 लोग पहुंच गए अस्पताल, पढ़ें पूरी खबर
त्योहारी सीजन में आप सभी को सावधान रहने की जरूरत है, दरअसल उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में शनिवार रात को 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, 40 में से 20 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है जबकि 20 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इन 20 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है, यह सभी लोग रुड़की के भगवानपुर और ढंडेरा इलाके के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इन सभी ने नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे का सेवन किया था, उसके बाद इन सभी लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। देर रात को लोग मरीजों को लेकर अस्पतालों में पहुंचने लगे और रविवार सवेरे तक करीब 40 लोग रुड़की और उसके आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाए गए। इन सभी लोगों को गंभीर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी, 40 में से 20 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, 20 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर महिलाएं हैं।
घटना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने विभिन्न अस्पतालों में जाकर मरीजों से उनका हालचाल पूछा और बाकी जानकारी ली। पता लगाया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने कुट्टू का आटा कहां से खरीदा, दरअसल त्योहारी सीजन होने के कारण मिलावटी सामान के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। इस इलाके में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से मावा, खोया और दूसरे पदार्थों को लाया जाता है। फिलहाल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है, हमारी आप से अपील है कि त्योहारी सीजन होने के कारण आप सभी को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, मिलावटी सामान खरीदने से बचें, वहीं प्रशासन भी इस घटना के बाद पूरी तरह से अलर्ट पर है, त्योहारी सीजन में मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)