Uttarakhand बैंक के काउंटर से 22 लाख की लूट से हड़कंप, पिस्टल से डरा-धमकाकर ले गए नोटों से भरा बैग
उत्तराखंड में लुटेरों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है, बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने बैंक में जमा करने के लिए लाए गए करीब 22 लाख रुपए डरा धमका कर लूट लिए, इस लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस नाके लगाकर बदमाशों की खोज कर रही है।
ये घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की की है, यहां शिक्षा नगरी के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ लोग एक बैंक में करीब 22 लाख रुपये भरकर सहकारी बैंक में जमा करने आए थे, इस बीच कुछ बाइक सवार लुटेरों ने इन लोगों को डरा धमका कर बैग वहां से ले लिया और बैंक से चले गए। लूट की इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
सहकारी बैंक सोसायटी के सचिव तलवार सिंह ने बताया कि दो लोग जब बैंक में पैसा जमा कर रहे थे, उसी वक्त लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थानाअध्यक्ष और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, बैंकिंग सीसीटीवी की फुटेज निकाली जा रही है, साथी जगह-जगह नाके लगाकर लुटेरों की खोज की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)