Skip to Content

उत्तराखंड के इस गांव में नहीं होती हनुमान जी की पूजा, गांव वालों को है उनसे एक शिकायत

उत्तराखंड के इस गांव में नहीं होती हनुमान जी की पूजा, गांव वालों को है उनसे एक शिकायत

Closed
by March 12, 2019 Education/Competition

कोई भी उत्तराखंड को पूरी तरह जानने का दावा नहीं कर सकता, उत्तराखंड में कई सारी ऐसी जगह हैं, जिनके रहस्यों से सभी लोग रूबरू नहीं हैं। आज आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही गांव के बारे में बताते हैं जहां हनुमान जी की पूजा नहीं की जाती, क्योंकि यहां के लोगों को हनुमान जी से शिकायत है ।

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के द्रोणागिरि गांव की, द्रोणागिरि गांव उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ विकास खण्ड में जोशीमठ नीति मार्ग पर है । ये गांव लगभग 14000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, यहां के लोगों का मानना है कि हनुमानजी जिस पर्वत को संजीवनी बूटी के लिए उठाकर ले गए थे, वह यहीं स्थित था ।

अब चूंकि यहां से हनुमान जी इनका पर्वत लेकर गए, इसलिए इस गांव के लोग हनुमान जी से नाराज रहते हैं। दरअसल इस गांव में पर्वत को स्थानीय देवता माना जाता है, कहते हैं कि हनुमान जी जब यहां संजीवनी लेने आए थे तो उन्हें संजीवनी की पहचान नहीं थी और सही पर्वत की भी नहीं । उन्होंने गांव की एक महिला से पूछा था और उस महिला ने हनुमान जी को वो पर्वत बता दिया जिसमें संजीवनी बूटी थी । हनुमान जी जल्दबाजी में पूरा पर्वत ही उठा ले गए थे, यही कारण है कि आज भी इस गांव में जब पर्वत देवता की पूजा होती है तो महिलाओं को पूजा से दूर रखा जाता है ।

ऐसे ही कोई रोचक जानकारी अगर आपके पास भी उत्तराखंड के बारे में हो तो आप अपने फोटो के साथ उसे mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें, हम उसे प्रकाशित करेंगे !

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल “मिरर उत्तराखंड” की खबरें लगातार पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media