खुशखबरी : अब पंतनगर से दिल्ली, मुंबई और कानपुर के लिए भी फ्लाइट, किराया भी होगा काफी कम
उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है जल्द ही पंतनगर से दिल्ली कानपुर और मुंबई के लिए फ्लाइट मिलेगी, विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट के साथ इस सेवा के लिए अनुबंध हो चुका है।
इस सेवा को दिसंबर से शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है, स्पाइसजेट कंपनी और पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन हर हाल में दिसंबर से सेवा को शुरू करना चाहता है। इस सेवा के शुरू हो जाने से पंतनगर से दिल्ली, मुंबई और कानपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। सरकार की उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई यात्राओं को प्रोत्साहित करने की कड़ी में पंतनगर एयरपोर्ट से यह सेवा शुरू की जा रही है। फ्लाइट रोजाना चलेगी और किराया ढाई हजार रुपये से कम होगा। पंतनगर एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान उतारने को लेकर भी ट्रायल जारी है वहीं एक अक्तूबर से ही पंतनगर-देहरादून-मुंबई हवाई सेवा शुरू की गई है। आपको बता दें कि पंतनगर एयरपोर्ट से देश के सभी राज्यों को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट को और आधुनिक बनाया जा रहा है, वहीं दूसरे रूटों के लिए कई अन्य हवाई कंपनियों के साथ करार करने की प्रक्रिया चल रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)