उत्तराखंड : जब दुकान के फर्श से निकले एक के बाद एक 15 कोबरा नाग, फैल गई दहशत और फिर…
कहीं पर एक सांप देख कर आप की हालत खराब हो जाएगी लेकिन जरा सोचिए अगर किसी के सामने एक के बाद एक 15 सांप निकलें और वह भी सामान्य नहीं बल्कि कोबरा नाग तो उसकी क्या हालत होगी। ऐसा ही कुछ देहरादून में बंजारावाला इलाके में इलेक्ट्रिक की दुकान के एक दुकानदार के साथ हुआ, इस दुकानदार की दुकान में एक के बाद एक 15 कोबरा सांप निकल आए, जिससे दुकानदार की हालत खराब हो गई।
ये सांप के छोटे बच्चे थे, यह घटना देहरादून की है यहां एक दुकान के अंदर एक के बाद एक फर्स से 15 सांप के बच्चे निकलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम ने जब दुकान का फर्स तोड़ा तो उसने देखा कि यहां पर सांप के काफी बच्चे हैं । इन सभी कोबरा सांपों को टीम ने यहां से ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। दुकानदार और आसपास के लोगों की अभी भी डर के कारण हालत खराब है, क्योंकि उनका कहना है कि एक बार में कोई नागिन 25 से 30 अंडे देती है, ऐसे में हो सकता है कि जमीन के नीचे अभी और कोबरा सांप के बच्चे हों, इस घटना के बाद यहां लोगों में डर का माहौल भी है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )