पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को मिलेगा इस बार का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार वर्ष 2017-2018 के लिए चुना गया है। उन्हें 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर दिल्ली में ये पुरस्कार भेंट किया जाएगा। यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े इंदिरा गांधी न्यास की ओर से दिया जाता है।
उन्होने सन् 1964 में गोपेश्वर में ‘दशोली ग्राम स्वराज्य संघ’ की स्थापना की जो कालान्तर में चिपको आंदोलन की मातृ-संस्था बनी। उन्हें इस काम के लिए रेमन मैग्सेसे, भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण और गांधी शांति पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
चंडी प्रसाद भट्ट ने वृक्षों एवं पर्यावरण के अंतर्संबंधों को सशक्तता से उभार कर उन्होंने संपूर्ण विश्व को जहां एक ओर पर्यावरण के प्रति सचेत एवं संवेदनशील बनाने का अभिनव प्रयोग किया, वहीं प्रतिकार की सौम्यतम पद्धति को सफलता पूर्वक व्यवहार में उतार कर दिखाया भी है। ‘पर्वत पर्वत, बस्ती बस्ती’ चंडी प्रसाद भट्ट की बेहतरीन यात्राओं का संग्रह है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)