खुशखबरी – डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को राष्ट्रपति ने दिया ‘नारी शक्ति पुरस्कार’, उत्तराखंड के लोकसंगीत के लिए मिला पुरस्कार
उत्तराखंड के लोकगीतों और संगीत के संरक्षण पर काम कर रहीं डॉक्टर माधुरी बर्थवाल को देश का सर्वोच्च महिला सम्मान ” नारी शक्ति पुरस्कार ” प्रदान किया गया । डॉ. माधुरी बड़थ्वाल आल इंडिया रेडियो की प्रथम महिला म्यूज़िक कम्पोजर है। उन्होने बड़े पैमाने पर उत्तराखंड के लोक संगीत (गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी) के प्रचार, पलेखन और सरंक्षण के लिए पिछले 45 सालो से निरंतर कार्य किया है।
उन्होने इसके लिए बड़ी मात्रा मे भ्रमण कर उत्तराखंड के हर उम्र के कलाकारो को पहचाना। सैकड़ो विद्यार्थियो को उन्होने सिखाया भी और निर्देशित भी किया। उन्होने उत्तराखंड के दुर्लभ वाद्य यंत्रो को दस्तावेज़ के रूप मे सँजोया भी है और उन्होने परम्पराओ को अपनी सोच के साथ सहेजने का प्रयास किया है । उन्होंने लैन्सडाउन मे अपनी शिक्षा की शुरुआत की । पिता श्री चंद्रमणि उनियाल [गायक व सितारवादक भी] ने समाज की विपरीत टिप्पणियॉ को नज़र अंदाज करते हुये प्रयाग संगीत समिति मे विधिवत संगीत की शिक्षा दिलाई। डॉ माधुरी ने हाई स्कूल करते ही अपनी मेहनत के बलबूते संगीत प्रभाकर की डिग्री हासिल कर ली और फिर अपने ही विद्यालय राजकीय इंटर कालेज लैंसडाउन मे संगीत अध्यापिका के पद पर कार्य किया ।
आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को उनके उत्तराखंड के संगीत में योगदान के लिए उन्हें नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया । दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की 40 महिलाओं और तीन संस्थाओं को देश में सर्वोच्च महिला पुरस्कार नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। इस बार इस पुरस्कार के लिए कुल 1000 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से इस बार ये पुरस्कार चालीस महिलाओं और तीन संस्थानों को प्रदान किए गए। पुरस्कार ग्रहण करने वालों में डीडी न्यूज़ की वरिष्ठ पत्रकार नीलम शर्मा,, कमांडो ट्रेनर सीमा राव,, महिला उद्यमी कल्पना सरोज, ब्रह्मकुमारी, शिवानी वर्मा, और रानी मिस्त्री सुनीता देवी प्रमुख थीं । देविका अम्मा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से पुरस्कार ग्रहण करने नहीं आ सकी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News