उत्तराखंड – 112 साल जीने का बाद इस बुजुर्ग का निधन, इलाके के लोग कर रहे हैं याद
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति धर्म सिंह राणा का 112 साल की उम्र में निधन हो गया, वो अपने इलाके में समाज सेवा और श्रमदान के लिये जाने जाते थे । परिवारजनों और गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार राणा का जन्म उत्तरकाशी के नौगांव प्रखंड के भंकोली गांव में 1907 में हुआ था । कृषि के साथ-साथ भेड़ पालन उनका प्रमुख व्यवसाय था, इतनी उम्र में भी उनके आंख और कान बिलकुल सही थे । उनका निधन शुक्रवार को भंकोली गांव में हुआ, शनिवार को उनके पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
वो अपने इलाके में श्रमदान के लिये जाने जाते थे, किसी के भी घर में कोई सार्वजनिक कार्य होता था तो राणा सबसे पहले वहां पहुंच जाते थे और लोगों को निर्देश देने के साथ ही खुद भी उस काम में जुट जाते थे । लोगों से प्यार से बात करते थे, इस कारण इलाके में सभी लोग उनके मुरीद थे । उनके बेटे 58 और 55 साल के हैं और एक बेटी 62 साल की है । जब लोग उनसे इस लंबी उम्र का राज पूछते थे तो वो अपने प्राकृतिक खान-पान और सवेरे जल्दी उठने के साथ-साथ ध्यान और संध्या को इसका कारण बताते थे । उनके निधन के बाद इलाके के लोग उन्हें काफी याद कर रहे हैं ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News