देहरादून से मसूरी की दूरी होगी सिर्फ 13 मिनट, दूनघाटी के दृश्य भी करेंगे मन प्रफुल्लित
देहरादून से मसूरी के बीच की ट्रैफिक के कारण पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा लगता है, लेकिन अब जल्द ही ये दूरी 13 मिनट में पूरी होने वाली है । इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। 300 करोड़ की इस परियोजना का निर्माण फ्रांस की एक्सपर्ट कंपनी करेगी। तीन साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होगा।
पुरुकुल से मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड तक 5.58 किमी लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसमें 21 टावर और करीब 20 केबिन रोप पर चलेंगे और हर घंटे 1200 से 1500 यात्री इसमें सैर करेंगे।
आपको बता दें कि हर दिन 8000 से 11000 लोग इसमें सफर कर सकेंगे। यह रोपवे परियोजना दुनिया भर की पांच सबसे लंबी-बड़ी परियोजनाओं में एक होगी। इससे पुरुकुल से मसूरी की दूरी 13 मिनट में तय की जा सकेगी, अगले तीन साल में ये रोपवे काम करने लगेगा ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज वेब पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News