Uttarakhand जोर-जोर से रो पड़ी महिला डॉक्टर, कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंची थी, इलाज करते हुए संक्रमित हुई
कोरोना संक्रमण सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही बड़ा खतरा नहीं बना हुआ है बल्कि यह सामाजिक तौर पर भी लोगों के बीच में दूरियां पैदा कर रहा है। हालांकि सामाजिक दूरी इस बीमारी से जीतने के लिए काफी जरूरी है लेकिन अगर समाज के भावनात्मक पक्ष में दूरी आने लगे तो वह खतरनाक हो जाती है, कोरोना संक्रमण से जूझ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कुछ ऐसे ही हालातों से सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के देहरादून की एक अस्पताल की चिकित्सक उस वक्त फफक फफक कर रो पड़ी जब वो कोविड-19 से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंची थी।
दरअसल देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करते करते खुद भी संक्रमित हो गई, इसके बाद महिला चिकित्सक का भी इलाज किया गया और अब वो स्वस्थ होकर जब अपने घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके मोहल्ले के आसपास पूरी बैरिकेडिंग की गई है, उससे कोई बात नहीं कर रहा, यहां तक कि हर कोई उससे और उसके परिवार से दूरी बना रहा है, कोई उनकी मदद नहीं कर रहा, हर कोई उन्हें हीन भावना से देख रहे हैं, इसके बाद जब वह महिला चिकित्सक अपने कमरे में पहुंची तो वहां फफक-फफक कर रोने लगी, महिला चिकित्सक ने दून अस्पताल के अपने साथी चिकित्सकों को इस बारे में बताया, उसके बाद उनके अस्पताल के साथियों ने उनको ढाढस बंधाया, महिला चिकित्सक ने अपने सथियों से कहा कि मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर होटलों में रह रहे हैं, और उसके बाद जब वो अपने समाज में वापस आ रहे हैं तो उनको काफी असुरक्षा और हीन भावना का शिकार होना पड़ रहा है।
दरअसल दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना संक्रमण से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण साबित हुआ है, यहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज भी किया जा रहा है और काफी संख्या में संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर में चले गए हैं। इसी अस्पताल में संक्रमण का इलाज करते करते यह महिला चिकित्सक संक्रमित हो गई थी, जो अब पूरी तरह से ठीक है। उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट पोर्टल मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम हमारी इस कोरोना योद्धा की सराहना करता है और उन्हें शुक्रिया अदा करता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)