देहरादून में होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे, मिठाई की दुकानों को सख्त एडवाइजरी जारी, पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
राजधानी देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे मिठाई की दुकान आदि के संचालकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी डीआईजी ने थाना प्रभारियों को दी है। चेतावनी दी है कि अगर कोई संचालक एडवाइजरी का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, कहा कि जो भी बार, रेस्टोरेंट, होटल, आउटलेट, दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी इन आदेशों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। दस नंवबर को कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। निर्देशों का पालन न करवाने और न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह एडवाइजरी की गई जारी
– रेस्टोरेंट, आउटलेट, होटल, बार पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के द्वारा मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
– सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
– आगंतुकों, ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जाए।
– प्रत्येक नए ग्राहक आने, बैठने से पूर्व हर बार टेबल, कुर्सी, स्टूल, बेंच आदि को बार-बार सैनिटाइज किया जाए।
– रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को अपने प्रतिष्ठानों पर स्पष्ट दिखाई देने वाले स्थान पर फ्रेम में पुलिस फ्लैक्स लगवाई जाए। बड़े प्रतिष्ठान में एक से अधिक फ्लैक्स लगाए जाएं।
– केंद्र राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कराया जाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)