उत्तराखंड : राज्य कर्मचारियों के लिए 5 फीसद डीए और बोनस को मुख्यमंत्री की मंजूरी
उत्तराखंड के करीब ढाई लाख सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निगमों-उपक्रमों के कर्मचारियों और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। इन कर्मियों को अब अक्टूबर के वेतन के साथ ही डीए भी मिलेगा, वहीं बोनस दिवाली से पहले मिल सकेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पांच प्रतिशत डीए और बोनस को मंजूरी दे दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वित्त विभाग की ओर से डीए और बोनस को लेकर जो फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई थी, उन्हें मंजूर कर लिया गया है। कर्मचारियों को को पांच फीसद डीए देने से सरकारी खजाने पर 300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, ये भी जानकारी मिली है कि बोनस के हकदार कर्मचारियों को करीब 7349 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)