Uttarakhand खिड़की तोड़कर आइसोलेशन से 2 युवक भागे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के लिए जांच के लिए रखे दो युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर भाग गये, इस घटना के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए कोरोना संदिग्धों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल दोनों युवकों को उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन तोड़कर घूमते हुए पाया था और शक होने पर पुलिस ने उन दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों युवकों को क्वारनटाइन सेंटर में रखा था, जहां से दोनों युवक खिड़की तोड़कर भाग गए।
यह घटना उत्तराखंड के काशीपुर की है, यहां बुधवार को बिजनौर निवासी एक युवक को पुलिस ने शहर में घूमते हुए देखा, लॉकडाउन के दौरान शहर में घूमने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, युवक का स्वास्थ्य भी सही नहीं था, पुलिस ने उसे स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया। वहीं हल्द्वानी में एक युवक को पुलिस ने यूपी की सीमा से घुसते हुए पकड़ा, उसको भी पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों युवकों को काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक हॉस्टल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया। शुक्रवार सुबह दोनों युवक हॉस्टल में अपने कमरों की खिड़की तोड़कर भाग गए, इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)