बड़ी खबर : उत्तराखंड में 6 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सभी जमात में शामिल होकर आए थे
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार यानिकी आज उत्तराखंड में छह और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी लोग उत्तराखंड से बाहर जमात के कार्यक्रमों में शामिल होकर वापस उत्तराखंड लौटे थे। पांच लोग देहरादून में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक उधमसिंह नगर के बाजपुर में कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इन संक्रमणों की पुष्टि की है। ऐसे मरीजों के सामने आने के बाद उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 16 हो चुके हैं। इन 16 में से 3 लोगों का इलाज हो चुका है जबकि 13 लोग अब विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
गुरुवार से अब तक उत्तराखंड में 9 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, जो जमात के कार्यक्रमों से वापस आए थे। जमात के कार्यक्रम से वापस आए करीब 292 लोगों को आइसोलेट किया गया है। पिछले 24 घंटों में 9 लोगों के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने से राज्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस सबके बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने की कार्यवाही में जो कोई भी रुकावट पैदा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल राज्य में विभिन्न जगहों पर आइसोलेट किए गए जमातियों द्वारा अव्यवस्था फैलाने की शिकायत मिल रही हैं। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)