CAA पर उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, हल्द्वानी में शाहीन बाग बनाने को बीजेपी ने बताया षडयंत्र
Citizenship Amendment Act उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक और जहां पिछले 2 दिन से दिल्ली के शाहिनबाग की तर्ज पर मुस्लिम महिलाएं और बच्चे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, वहीं नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश की तरह ही उत्तराखंड में भी कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। गुरुवार को जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में कश्मीर और जामिया से आकर लोग माहौल खराब कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सीएए पर हो रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में खड़ी नजर आई। गुरुवार की शाम को हल्द्वानी में हो रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश पहुंची तो वहीं असम में मौजूद उत्तराखंड के कद्दावर कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने भी बयान जारी किया। हरीश रावत ने अपने बयान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए बयान को वापस लेने की मांग की, हरीश रावत ने कहा कि कि उन्हें मुख्यमंत्री के बयान को सुनकर आश्चर्य हुआ है। कश्मीर के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड को अपनी पसंद बनाया है। वे यहां के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। एकाध मामलों को छोड़ दिया जाए तो बाद में उनका भी समाधान हो गया था। कुछ लोगों ने पहले भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। अपुष्ट बातों पर किसी वर्ग के लोगों के लिए बयान जारी कर देना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री को अपने बयान पर पुनर्विचार करना चाहिए।
वहीं भाजपा ने सीएए को लेकर मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है। भाजपा ने हल्द्वानी में शुरू हुए धरने को एक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस, वामदल, सपा व अन्य विरोधी ताकतों द्वारा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में भाजपा की सरकार को बदनाम करने की मंशा से ऐसा किया जा रहा है। जो धरना हो रहा है उसमें जामिया मिलिया व कश्मीर से आए हुए लोग शामिल हैं और इससे साबित होता है कि ये धरना एक षड्यंत्र का हिस्सा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)