Uttarakhand नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर में लॉकडाउन, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, देखिए
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में एक बार फिर सप्ताह में 2 दिन के लिए लॉकडाउन करने का फैसला किया जा रहा था लेकिन अब सिर्फ 4 जिलों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में लॉकडाउन होगा । शनिवार और रविवार को इन जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जिलों की सीमाएं भी सील रहेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच में मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है, आप आगे देख सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई जिलों में कोरोनावायरस केस मिलने बढ़ गए हैं। खासकर हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में हर रोज मिल रहे कोरोनावायरस के मामले सरकार के लिए चिंता पैदा कर रहे हैं। इसी को देखते हुए इन जिलों में 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, फिलहाल यह फैसला हर हफ्ते शनिवार और रविवार के लिए है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के आदेश दिए हैं।
अधिकतर मामले नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जिले में आ रहे हैं, पहाड़ में भी रुद्रप्रयाग को छोड़कर तकरीबन हर जिले में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि मैदान की अपेक्षा पहाड़ में कोरोना संक्रमित मिलने की दर काफी कम है, कुछ दिनों पहले राज्य में कोरोना संक्रमितओं की संख्या नियंत्रित हो गई थी लेकिन उसके बाद अचानक संक्रमितओं की संख्या बढ़ने लगी। राज्य में डबलिंग रेट भी कम हो गया है, इस सब को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब देखिए गाइडलाइन…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)