Uttarakhand : 4 जिलों में 2 दिन का कम्पलीट लॉकडाउन, बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित यहां
उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को 4 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, दरअसल इन 4 जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले मिलने में बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इन 4 जिलों में पिछले हफ्ते शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था, एक बार फिर इन 4 जिलों में शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉक डाउन होगा।
दरअसल हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले में पिछले कुछ दिनों में नए कोरोना संक्रमित मिलने की दर में तेजी आई है, इसी को देखते हुए पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इन 4 जिलों में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। उस समय यह फैसला 1 हफ्ते के लिए लिया गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस शनिवार और रविवार को भी इन 4 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है। चारों जिलों के जिलाधिकारियों ने राज्य सरकार से इन जिलों में 2 दिन लॉक डाउन करने की मांग की है, शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।
पिछले 3 दिनों में ही उत्तराखंड में 900 के करीब नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इनमें से अधिकतर मामले हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में सामने आए हैं। उत्तराखंड में इस वक्त अब तक मिले सभी कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 5717 हो गई है इसमें से 3441 लोगों का इलाज कर लिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)