Skip to Content

उधमसिंह नगर के हरिपुरा बौर जलाशय में राष्ट्रीय क्याकिंग/क्नोयिंग प्रतियोगिता आयोजित, CM त्रिवेन्द्र ने दिये पुरस्कार

उधमसिंह नगर के हरिपुरा बौर जलाशय में राष्ट्रीय क्याकिंग/क्नोयिंग प्रतियोगिता आयोजित, CM त्रिवेन्द्र ने दिये पुरस्कार

Closed
by February 15, 2020 News

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ( CM Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat) ने शनिवार को उधमसिंह नगर कार्निवाल- 2020 ( Udham singh nagar carnival-2020) के तहत 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय मे आयोजित 03 दिवसीय नेशनल क्याकिंग/क्नोयिंग प्रतियोगिता ( National Kayaking & Canoeing competition)  के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत स्कूल बसों को फ्लेग ऑफ किया। उन्होने कहा कि राज्य को किस प्रकार से पर्यटन हब बनाया जा सके इसके लिए हम  निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। एक विशेष परीक्षण दल का गठन कर पर्यटन की सम्भावित जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होने कहा की बौर जलाशय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इस पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगो को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वही क्षेत्र का भी विकास होगा। उन्होने कहा बौर जलाशय में पर्यटन को निरन्तर बढावा देने के लिए सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा।

प्रतियोगिता के फाईनल मे क्याकिंग प्रतियोगिता के 1000 मीटर पुरूष सिंगल मे मध्य प्रदेश के नरेन्द्र कठायत को गोल्ड, उत्तराखण्ड के सुभम को सिल्वर, विनोद कुमार को कांस्य पदक, क्याकिंग प्रतियोगिता के 1000 मीटर डबल्स मे उत्तराखण्ड के सुभम व रोहित को गोल्ड, मध्य प्रदेश के आकाश व अनुज को सिल्वर, दिल्ली के दीपक व विशाल को कांस्य पदक, क्नोयिंग प्रतियोगिता सिंगल मे यूपी के बादल कुमार को गोल्ड, विशाल कुमार को सिल्वर, मध्य प्रदेश के कुलदीप सिंह को कास्य, क्नोयिंग डबल्य मे यूपी के बादल व विक्रांत को गोल्ड, उत्तराखण्ड के विशाल व सूर्या को सिल्वर, पंजाब के करनैल सिंह व सोहन सिंह को कांस्य, क्नोयिंग प्रतियोगिता महिला सिंगल 1000 मीटर में उत्तराखण्ड की पूजा चौहान को गोल्ड, पंजाब की मानसी को सिल्वर, दिल्ली की आरती को कांस्य पदक, 1000 मीटर महिला डबल्स मे उत्तराखण्ड की पूजा व शैलू को गोल्ड, दिल्ली की कोमल बिष्ट व वैश्नवी को सिल्वर, पंजाब की मानसी व नवदीप को कांस्य पदक इसी प्रकार क्नोयिंग प्रतियोगिता महिला सिंगल मे पंजाब की जसमीत कौर को गोल्ड, हिमांचल प्रदेश की सुखप्रीत कौर को सिल्वर तथा दिल्ली की अंजलि को कांस्य पदक देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इसके साथ ही 200 मीटर, 500 मीटर की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमे 08 राज्यो की टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे 45 लडके व 15 लडकियों ने प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण में भी प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मे औद्योगिक माहौल अच्छा है। राज्य मे निवेश की अपार सम्भावनाएंं हैैं। निवेश के अनूकूल नीतियां निर्धारित की गई है। राज्य मे उद्यमियो को अनूकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने के लिए भी सहयोगात्मक कदम उठाये गये है। हमने राज्य के आर्थिक विकास रोजगार सृजन, आम आदमी के जीवन स्तर मे सुधार लाने, प्रदेश के संतुलित एवं समावेशी विकास के लिए विभिन्न स्तरो पर निवेशको से संवाद स्थापित किया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media