जिलाधिकारी नालों के अतिक्रमण पर करें सख्त कार्रवाई ताकि लोगों के घरों में न घुसे पानी- त्रिवेंद्र रावत
बरसात के शुरू होते ही जलभराव की समस्या विकट हो जाती है और छोटे नालों के आसपास बने घरों में पानी भी घुस जाता है, खासकर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में यह समस्या देखने को मिलती है। इसको देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी जिलों के डीएम नालों के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करें। मंगलवार को सीएम आवास में जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ये निर्देश दिए। कार्यक्रम में डोभाल चौक निवासी कमलेश डिमरी सहित कई लोग नालों पर अतिक्रमण से बरसात का पानी घरों में घुसने की शिकायत लेकर पहुँचे थे।जिस पर सीएम ने बेहद गंभीरता दिखाई। कहा कि किसी के कब्जे से दूसरे के घरों में पानी भरे तो ये ठीक नहीं। सख्त कार्रवाई करें। बरसात के दृष्टिगत विद्युत् लाइनों की जांच व पुराने तारों को फौरन बदलने के आदेश भी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में 170 शिकायतें सुनीं।जिनमे सड़क, बिजली, पानी, अतिक्रमण, ट्रांसफर सहित कई समस्याएं शामिल थी। उन्होंने सभी शिकायतों पर एक सप्ताह में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम देहरादून सी रविशंकर, अपर सचिव मुख्यमंत्री डा. मेहरबान सिंह बिष्ट सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )