Uttarakhand बादल फटने से मौत और तबाही, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश ने मचाया कोहराम, कई घर तबाह
उत्तराखंड में उच्च पहाड़ी इलाकों में मौसम कहर बरपा रहा है, सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद चमोली जिले में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 1 बच्ची घायल है, वहीं पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण दो महिला दब गई, एक का शव बरामद कर लिया गया है। पिथौरागढ़ जिले में सोमवार रात हुई भारी बारिश के कारण एक गांव के कई घर दब गए हैं, हालांकि इसमें किसी इंसान की जान नहीं गई है लेकिन कई पालतू जानवरों के जिंदा दफन होने की खबर है।
चमोली जिले के घाट ब्लॉक के पडेल गांव में सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के बादल फटने के कारण एक घर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया, घर में 4 लोग रह रहे थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है और एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है, बाकी लोगों की जान बच गई है। उधर पिथौरागढ़ जिले में भी देर रात को ऊंची पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश हुई, सबसे ज्यादा असर धारचूला और मुंसियारी तहसील में पड़ा है। मदकोट के पास लुमती गांव में कई घर बारिश के कारण बह गए हैं। गलाती और बरम में भी कई घरों को नुकसान की खबर है। जाराजिबली गांव में एक महिला मलबे के नीचे दब गई। मेतली गांव में भी एक महिला बारिश के कारण मलबे के नीचे दब गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। धारचूला और मुंसियारी के आपदा प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आइटीबीपी, कुमाऊंं स्काउट और सेना की विभिन्न टीमों को भेजा गया है। यहां चीन सीमा की ओर जाने वाले कुछ पुल भी बह गए हैं, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले में कई संपर्क मार्ग भी बंद हुए हैं, इनको खोलने की कोशिश की जा रही है।
इलाके में प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, इससे पहले रविवार देर रात बारिश होने के कारण बंगापानी तहसील में एक मां और बेटे जिंदा दफन हो गए थे। यहां भी कई घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने शवों को मलबे से बाहर निकाला।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)