Uttarakhand सरकार ने सिविल जज दीपाली शर्मा को किया बर्खास्त, राज्य में ऐसा पहला मामला, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड सरकार ने सिविल जज दीपाली शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, हरिद्वार में सिविल जज रहने के दौरान दीपाली शर्मा पर गंभीर आरोप लगे थे। नैनीताल हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ की सिफारिश पर उत्तराखंड सरकार की ओर से दीपाली शर्मा को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दीपाली शर्मा पर एक नाबालिग बालिका का शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगा था, छापे की कार्रवाई में दीपाली शर्मा के घर से नाबालिग बालिका को बरामद भी किया गया था। बालिका के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिसके बाद दीपाली शर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद नैनीताल हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ ने दीपाली शर्मा की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की थी। इसी सिफारिश के तहत शासन की ओर से दीपाली शर्मा की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए। यह मामला एक साल पहले का है जब दीपाली शर्मा हरिद्वार में सिविल जज के पद पर तैनात थीं। आरोप लगने के बाद जिला जज की उपस्थिति में और दूसरे अधिकारियों की उपस्थिति में बालिका का मेडिकल परीक्षण करवाया गया था, जांच के बाद दीपाली शर्मा को बालिका के शारीरिक और मानसिक शोषण का दोषी पाया गया था। आपको बता दें कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत राज्य में किसी उच्च न्यायिक अधिकारी को बर्खास्त करने का यह पहला मामला है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)