मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से अल्मोड़ा स्थित IMPCL दवा कंपनी का विनिवेश रोकने की मांग की, आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अल्मोड़ा में मौजूद आईएमपीसीएल दवा कंपनी का विनिवेश न किया जाए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय आयुष मंत्री को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है।
दरअसल आईएमपीसीएल अल्मोड़ा के मोहान में स्थित भारत सरकार का एक मिनिरत्न उद्यम है जिसमें पुरातन, आयुर्वेदिक पद्धति से दवाइयों का निर्माण किया जाता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की दलील है कि यह मिनिरत्न उद्यम लगातार लाभ में रहा है और इसमें प्रत्यक्ष तौर पर 500 और 5000 लोग अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार अर्जित कर रहे हैं। कंपनी की जरूरत के हिसाब से आस-पास के गांव में मौन पालन, गोमूत्र और दूसरी जड़ी-बूटियों का उत्पादन होता है, इसलिए इस कंपनी का विनिवेश न किया जाए। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आयुष मंत्री को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि इस कंपनी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)