Skip to Content

उत्तराखंड : चार धाम यात्रा में लागू होगा ड्रेस कोड, सभी यात्री पहनेंगे एक जैसे कपड़े

उत्तराखंड : चार धाम यात्रा में लागू होगा ड्रेस कोड, सभी यात्री पहनेंगे एक जैसे कपड़े

Closed
by May 18, 2019 News

जल्द ही आपको चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्री सभी एक ही जैसे कपड़ों में नजर आएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू करने पर विचार किया जा रहा है ! पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ के यात्रियों पर यह ड्रेस कोड लागू किया जाएगा, उसके बाद यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों पर भी ड्रेस कोड लागू करने पर विचार हो रहा है !

इस ड्रेस कोड के तहत राजस्थान बगरू प्रिंट के कुर्ते श्रद्धालुओं को दिए जाने की बात चल रही है, इस पर बदरी केदार मंदिर समिति गंभीरता से विचार कर रही है ! फिलहाल राजस्थान बगरू प्रिंट के कुर्ते बनाने वालों से बात काफी आगे बढ़ चुकी है। ऐसी प्रत्येक ड्रेस की कीमत ₹400 रखने पर विचार चल रहा है और इसके लिए चमोली में एक यूनिट खोलने की भी बात चल रही है। सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों पर यह ड्रेस कोड लागू कर दिया जाएगा, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावना है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media