पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक बदले, पढ़िए किसको मिली नये एसपी की जिम्मेदारी
उत्तराखंड सरकार ने पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में भारी परिवर्तन करते हुए 17 आईपीएस और 5 यूपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इन तबादलों के अंतर्गत 4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है। पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इन जिलों में नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी किसको मिली है।
हरिद्वार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस नवनीत सिंह को रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी निभा रहीं पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को पिथौरागढ़, नैनीताल यातायात पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल को नई जिम्मेदारी के रूप में बागेश्वर एसपी जबकि लोकेश्वर सिंह को चंपावत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा राज्य में पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन के तहत एक अधिकारी को डीजी, दो को एडीजी और चार अधिकारी डीआईजी बनेंगे, ये पदोन्नति 1 जनवरी 2020 से लागू होगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)