Uttarakhand चंपावत में शुरू हुआ केन्द्रीय विद्यालय, केंद्रीय एचआरडी मंत्री निशंक ने दी जानकारी
उत्तराखंड के चंपावत जिले में SSB परिसर में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत हो चुकी है, यहां पर अब विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। चंपावत जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने की जानकारी खुद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के जरिए दी।
निशंक ने ट्विटर पर लिखा मुझे सबके साथ यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है।
1. KV एसएसबी, चंपावत,उत्तराखंड
2. KV रेलवे, डांगोवापोसी,झारखंड
3. KV मधुपुरी, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश
4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर,उत्तर प्रदेश ।
निशंक ने लिखा है कि ‘मैं नए केन्द्रीय विद्यालयों से लाभन्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि हमारे ये केन्द्रीय विद्यालय इसी प्रकार देश के कोने-कोने में शिक्षा का प्रकाश फैलाते रहेंगे। अब कुल केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1239 हो गई है।’
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)