Uttarakhand ऋषिगंगा में बनी झील तक पहुंची SDRF टीम, प्राथमिक सूचना से मिली राहत
शुक्रवार शाम को एसडीआरएफ की एक टीम ऋषि गंगा नदी की शुरुआत में बनी एक झील पर पहुंच गई है, प्राथमिक सूचना के अनुसार यह झील 350 मीटर लंबी है और इससे थोड़ा-थोड़ा पानी का रिसाव हो रहा है। आज शनिवार को टीम पूरी झील का मुआयना करेगी, हालांकि झील से पानी का रिसाव होने की खबर अच्छी है क्योंकि इससे निचले इलाकों में झील फटने से बाढ़ आने का खतरा कम हो जाता है। आज शनिवार को कुछ विशेषज्ञ टीमों के भी इस स्थान पर पहुंचने की संभावना है। आगे देखिए तस्वीर…..
वहीं तपोवन स्थित टनल में राहत एवं बचाव कार्य जारी है, टनल से जुड़ी एक दूसरी टनल में राहत और बचाव दलों ने ड्रिल कर लिया है लेकिन काफी मात्रा में गाद भरी होने के कारण कैमरे इस दूसरी टनल में नहीं डाले जा सके। यहां पर 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है वहीं पुलिस ने शराब पीकर राहत एवं बचाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट रिपोर्ट….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)