Uttarakhand चीन सीमा पर वायुसेना का मूवमेंट बढ़ा, सेना के मध्य कमान के मुखिया भी सक्रिय
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष के बाद जहां एक ओर भारत और चीन के सैन्य और राजनयिक नेतृत्व के बीच में तनाव और बातचीत जारी है वहीं भारत की ओर से चीन से लगी अपनी सभी सीमाओं पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में चीन और भारत की सीमा है, यहां पिछले तीन-चार दिन से भारतीय वायु सेना की सक्रियता काफी बढ़ गई है। सोमवार के बाद तीनों ही जिलों के सीमांत इलाकों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हर दिन गश्त करते हुए देखे जा रहे हैं। चमोली जिले में शुक्रवार को लड़ाकू विमानों के काफी ऊंचाई में उड़ान भरने के कारण नीले आसमान पर धूंए की लकीर पड़ गई, जिसको स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो यहां खूब वायरल हो रहा है। उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती इलाकों में सेना और आईटीबीपी ने भी अपनी स्थिति को पहले से मजबूत कर लिया है, चमोली, उत्तरकाशी जिलों के सीमांत इलाकों में सेना की टुकड़ियां अभी भी मैदानी इलाकों से आकर ऊंचाई वाली पोस्टों की ओर जाती हुई दिख रही हैं। राज्य की नेपाल सीमा पर SSB भी चौकस है।
इस सबके बीच गुरुवार को मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, ले.ज. आईएस घूमन, उत्तर भारत के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जर्नल राजामणि के साथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। देहरादून में उन्होंने सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आर एस ठाकुर और दूसरे अधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर जनरल घूमन ने सेना के अधिकारियों और जवानों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
दरअसल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच में तनाव बना हुआ है, दोनों देश सैन्य नेतृत्व के स्तर पर बातचीत कर रहे हैं, वहीं राजनयिक स्तर पर दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्रियों की बातचीत हो चुकी है। इस सब के बावजूद भी पूर्वी लद्दाख में स्थित LAC पर कुछ इलाकों को लेकर दोनों देशों के बीच में विवाद बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)