Uttarakhand सड़क पर खड़े लोगों पर चट्टान गिरी, चमोली जिले में हुई ये घटना
उत्तराखंड में एक दर्दनाक दुर्घटना में सड़क के किनारे खड़े लोगों के ऊपर चट्टान टूट कर गिर गई, दरअसल यहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था, इसी कारण दोनों ओर से आने वाले वाहन रुके हुए थे। ऐसे में कड़ी धूप से बचने के लिए कुछ लोग अपनी गाड़ियों से उतर कर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, इन लोगों पर एक बड़ी चट्टान टूट कर गिर गई। इसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया, आनन-फानन में मशीनों से टूटी हुई चट्टानों को हटाने का काम शुरू किया गया।
दरअसल चमोली जिले के नारायण बगड़ में नारायणबगड़-परखाल मोटर मार्ग को चौड़ा करने का काम चल रहा है, ऐसे में यहां भारी मशीनों से सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा था, दोनों ओर से आ रहे वाहनों को कुछ दूरी पर रोका गया था, बताया जा रहा है कि करीब 7 लोग अपनी गाड़ियों से उतरकर सड़क के किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी चट्टान टूटकर के लोगों के ऊपर आ गिरी। 5 लोग भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि दो लोग टूटी हुई चट्टानों के नीचे दब गए।
इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, पहले एक स्थानीय निवासी नरेश को निकाला गया जिसे कर्णप्रयाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, काफी समय के बाद चोपता निवासी मुकेश का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि चट्टान गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी की, अधिकारियों ने इस पर भी जांच करने के लिए कहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)