उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, इलाके में कोहराम
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, कार सड़क से काफी नीचे गहरी खाई में गिर गई थी, राह चलते दूसरे लोगों ने घटना की खबर पुलिस तक पहुंचाई, इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है, दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
ये दुर्घटना टेहरी गढ़वाल के सीताकोट- शॉप मोटर मार्ग पर हुई है, कार चमियाला बाजार की ओर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या पीबी 07 बीक्यू-5705 सौंप गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सीधे 300 मीटर गहरी में गिर गई। हादसे में सरकंडा गांव निवासी वाहन चालक अरविंद रावत (35) पुत्र भगवान सिंह और सौंप गांव निवासी धनपाल उर्फ डब्बू (26) पुत्र प्रकाश लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों युवक सामान की खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे, इनमें से एक युवक पंजाब में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह पिछले 3 महीने से घर में ही फंसा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए, पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और मृतकों के परिजनों में भी शोक की लहर है। कार दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, मानना है कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)