Skip to Content

उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में शिक्षक सहित दो की मौत, इलाके में शोक की लहर

उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में शिक्षक सहित दो की मौत, इलाके में शोक की लहर

Closed
by May 17, 2019 News

उत्तराखंड में गुरुवार दिन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, हादसे में मारा गया एक व्यक्ति शिक्षक था । इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है, हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए, शवों की शिनाख्त करने में लोगों को घंटों लग गए ।

ये हादसा पिथौरागढ़ जिले के गणाई-गंगोली में बनकोट जा रही आल्टो कार के साथ हुआ, कार ग्वाड़ी के समीप खाई में गिर गई , इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में एक शिक्षक था, जबकि दूसरा नेपाली मजदूर बताया जा रहा है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । मृतक धीरज बनकोटी जूनियर हाइस्कूल कपूरी में शिक्षक थे, शिक्षक की पत्नी भी पिथौरागढ़ के एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं, धीरज की दो बेटियां हैं और उनके छोटे भाई बृजेश बनकोटी मजदूर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री हैं ।

इस घटना के बाद पिथौरागढ़ और बागेश्वर में शोक की लहर है, शिक्षक संघ के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी धीरज बनकोटी की मौत पर शोक जताया है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media