उत्तराखंड : पहली बार हरिद्वार से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन, पढ़िए कहां-कहां घूमाएगी ये ट्रेन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अगर आप देश के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। 19 जून को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भारत दर्शन ट्रेन चलेगी, जिसका सफर 28 जून को हरिद्वार में ही खत्म होगा और इस दौरान यह आपको उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे के भीमाशंकर मंदिर, नासिक के शिरडी व त्रयंबकेश्वर मंदिर व औरंगाबाद के ग्रिनेश्वर मंदिर के दर्शन कराएगी। इसका किराया प्रति व्यक्ति 9450 रुपये है, जिसमें खाने और रहने की सुविधा शामिल रहेगी ।
आपको बता दें कि देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की यात्रा करवाने के लिए भारत के हर राज्य में भारतीय रेल के द्वारा भारत दर्शन रेल सेवा की शुरुआत की गई है, हरिद्वार से भारत दर्शन रेल सेवा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एक ही बार संचालित होगी, इस सेवा की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9717640251, 0172-4645795 पर मदद मांग सकते हैं ।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )