उत्तराखंड में मंगलवार से मिल सकती है गर्मी में राहत, लेकिन किसानों के लिए हो सकती है परेशानी
उत्तराखंड में पिछले गुरुवार के बाद मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ के इलाकों में भी काफी गर्मी पड़ रही है, पहाड़ के कुछ जिलों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर रहा है । वहीं पूरे राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है। इस सबके बीच गर्मी को लेकर के एक सुकून वाली खबर आई है लेकिन यह किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
राज्य मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार के बाद से राज्य में बारिश होने के आसार हैं, ऐसे में पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होगी जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और तापमान में गिरावट आ सकती है। जहां एक ओर अधिक गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन ज्यादा ओलावृष्टि होने पर किसानों की फसल पर मार पड़ सकती है। अभी गुरुवार को ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ था, दरअसल आजकल राज्य में असामान्य मौसम के बीच सब्जियों की फसल, फल, गेहूं की फसल को लेकर किसान काफी चिंतित रहते हैं।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News