उत्तराखंड याद कर रहा है रामपुर तिराहा के शहीदों को, राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
2 अक्टूबर 1994 की सवेरे अमर उजाला अखबार में छपा यह फोटो बयां कर रहा है कि 1 अक्टूबर की काली रात को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों के साथ रामपुर तिराहा में क्या हुआ था, इस तस्वीर में गोली लगने के बाद दम तोड़ चुके एक राज्य आंदोलनकारी को उसके साथी ले जा रहे हैं।
अलग राज्य की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने चुन-चुन कर रामपुर तिराहे पर निशाना बनाया था। दरअसल पृथक राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड के आंदोलनकारी 24 बसों में दिल्ली में दो अक्तूबर को प्रस्तावित रैली में भाग लेने जा रहे थे। लेकिन 1 अक्टूबर की आधी रात को पुलिस के दावे के अनुसार 24 राउंड फायरिंग में सात की मौत हुई थी और 17 आंदोलनकारी जख्मी हुए थे।
इसके अलावा खटीमा और मसूरी में भी गोली कांड हुआ था, कुछ समय के बाद अलग से उत्तराखंड राज्य भी बन गया, लेकिन राज्य आंदोलनकारियों को नेतृत्व प्रदान करने वाले लोग अपनी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में कहीं खो गए। आज भी उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, रोजगार, पलायन, स्थाई राजधानी जैसे कई सवाल हैं जिनका जवाब अभी भी राज्य के लोगों को नहीं मिल पाया है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और शहीदों के सपनों को याद कर काफी कुछ करने की जरूरत है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)