उत्तराखंड : क्यों नाराज हैं आयुष चिकित्सा के छात्र, देहरादून में भड़क रहा है गुस्सा
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से निजी आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालयों के छात्र अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, यह विरोध-प्रदर्शन तब प्रकाश में आया जब शनिवार रात को देहरादून के परेड मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रहे आयुष चिकित्सा के छात्रों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई है। आज रुड़की में भी मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में निजी विश्वविद्यालयों के आयुष चिकित्सा के छात्र काले झंडे लेकर पहुंच गए, जिन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आइए हम आपको बताते हैं कि निजी आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालय के ये छात्र क्यों नाराज हैं।
छात्रों का आरोप है कि सरकार ने आयुष चिकित्सा की फीस 80 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी, जिसके बाद आयुष चिकित्सा के छात्र हाई कोर्ट गए और उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सरकार के फीस बढ़ाने के आदेश पर रोक लगा दी है, लेकिन उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है और आयुष चिकित्सा के निजी विश्वविद्यालय छात्रों पर ढाई लाख रुपया यानीकि बढ़ी हुई फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)