Uttarakhand : दुखद, 7 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, इलाके में दहशत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा ( Almora ) जिले के भिकियासैण के बाराकोट में एक बच्ची को तेंदुए ने अपना निवाला बना डाला। दरअसल बच्ची अपने साथियों के साथ घर के पास खेल रही थी। जहां से तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। बच्ची को ढूंढने का अभियान चलाया गया। डेढ़ घंटे बाद घटना स्थल के पास ही घनी झाड़ियों में बच्ची का शव मिला।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैण के बाराकोट में रहने वाली सात वर्षीय दिव्या क्षेत्र के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। वह शनिवार शाम को घर से कुछ ही दूरी पर अपने तीन साथियों के साथ खेल रही थी कि तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और दिव्या को उठा कर ले गया। दिव्या की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण और दिव्या के परिजन पहुंचे। उन्होंने हल्ला करते हुए उसका पीछा किया। लेकिन तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से गायब हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। आप को बता दें कि एसडीएम सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरु की। दो घंटे बाद घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बच्ची मृत अवस्था में मिली। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)