Uttarakhand एक गांव में 91 कोरोना संक्रमित मिले, 1 की मौत, ग्राम प्रधान भी पॉजिटिव, पूरे इलाके में हड़कंप
उत्तराखंड में एक गांव में 91 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें गांव के ग्राम प्रधान भी शामिल हैंं। गांव के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यही व्यक्ति बाहर से गांव में आया था, जिसके बाद आधे से भी ज्यादा गांव संक्रमित हो गया है। इस खबर के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेजा गया है और यहां वायरस को रोकने के पूरे उपाय किए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा के ब्लॉक धौलादेवी के काभड़ी में कोरोना संक्रमण के 91 केस सामने आए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी के एक गांव में कोरोना संक्रमण की जद में 91 लोग आ गए हैं। एक साथ 91 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस गांव में बाहर से आए गांव के मूल निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उपचार के दौरान हल्द्वानी में 19 सितंबर की रात उनकी मौत हो गई थी। 19 सितंबर को ही प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही करीब 250 लोगों के सैंपल लिए थे, बुधवार की रात इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें गांव के ही 91 लोग पॉजिटिव डिटेक्ट हुए हैं, ग्राम प्रधान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। रिपोर्ट के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव को रवाना हो गई है, इससे पूर्व 19 सितंबर को प्रशासन ने एहतियातन ग्रामीणों के सैंपल लिए थे। अल्मोड़ा से देवेन्द्र बिनवाल
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)