पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण एम्स में भर्ती, बेहोशी की हालत में लाया गया अस्पताल
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और बाबा रामदेव के साथी आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को बेहोशी की अवस्था में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। बालकृष्ण की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है हालांकि वह पूर्ण रूप से चेतन अवस्था में अभी भी नहीं आ पाए हैं। एम्स के सूत्रों का कहना है कि आचार्य बालकृष्ण को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। वहीं आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव के करीबी लोगों ने बताया कि शुक्रवार दिन में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद आचार्य बालकृष्ण के सीने में दर्द होने लगा और वह बेहोश हो गए, उसके बाद उनको नजदीकी निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से कुछ देर में उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार शाम से ही चिकित्सक ऋषिकेश एम्स में उनकी हालत पर लगातार नजर रख रहे हैं, आचार्य बालकृष्ण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि उनको पूर्ण रूप से होश आने में अभी वक्त लगेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)