उत्तराखंड – छेड़छाड़ का विरोध करने पर कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी
रविवार शाम को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, यहां एक सिरफिरे ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, दरअसल बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पौड़ी के वेणुगोपाल रेड्डी महाविद्यालय से अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा देकर शाम के वक्त घर लौट रही थी, छात्रा स्कूटी में सवार थी और इसका पीछा गहड़ गांव का रहने वाला पेसे से चालक शादीशुदा मनोज सिंह कर रहा था ।
एक सुनसान जगह पर उसने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की , छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसने छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, सुनसान जगह होने के कारण काफी देर तक वहां छात्रा को किसी ने देखा। कुछ देर के बाद जब वहां कुछ लोग पहुंचे, छात्रा झुलसी हुई सड़क के किनारे पड़ी हुई थी। जिसके बाद छात्रा को पौड़ी के जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल भेज दिया गया , छात्रा लगभग 70% झुलस चुकी है। छात्रा के परिवार वालों ने बताया कि मनोज सिंह तीन-चार दिन से छात्रा का पीछा कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन को Click करें )
( अपनी रचना और आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )