Uttarakhand दो भीषण दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौत, 10 घायल, एक ही जिले में हई दोनों दुर्घटना
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दोनों भीषण सड़क दुर्घटना एक ही जिले में हुई हैं और दोनों ही दुर्घटनाओं में यात्रियों को लेकर जा रहा बोलेरो वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया।
पहली सड़क दुर्घटना में बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा बोलेरो वाहन, यूके 05TA1339 कसार देवी के निकट अल्मोड़ा में सुबह लगभग 9:30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क नीचे गिर गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। मृतकों के नाम राम उम्र 45 वर्ष पुत्र हीराराम निवासी ताकुला अल्मोड़ा और रेखा भट्ट उम्र 40 वर्ष पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी ग्राम पलटीया पोस्ट बागेश्वर है। 9 घायलों को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में भेजा गया है।
दूसरी दुर्घटना अल्मोड़ा जिले के तहसील जैंती क्षेत्र के अंतर्गत संग्रोली मोटर मार्ग में हुई। यहां एक बोलेरो यूके 01 TA 3416 खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दो लोग घायल हैं, घायलों को जैंती सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम राजू अधिकारी (35) पुत्र शिव सिंह अधिकारी निवासी बाराकोट व कुंदन कुंजवाल (32) पुत्र धनसिंह कुंजवाल निवासी कुंज गांव हैं। ये घटना रविवार देर शाम की है, दोनों ही दुर्घटना के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है, घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)