Uttarakhand तेज बारिश के कारण 3 लोग जिंदा दफन, पहाड़ी इलाकों में हो रही है बारिश
उत्तराखंड के बंगापानी तहसील में एक बार बारिश के कारण एक घर के दबने की खबर है, इसमें घर में रह रहे दो लोग जानवरों समेत दब गये हैं। ये घटना बंगापानी तहसील के धामी गांव की है। रविवार रात को तेज बारिश हुई थी, उसके बाद सवेरे लोगों ने घर वाली जगह पर मलबा देखा। परिवार के दो लोग जानवरों सहित दफन हो गये हैं, राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
मुन्स्यारी के तेजम के गोठी गांव में एक महिला नाले में तेज बहाव आने से मिट्टी के नीचे दब गयी है, उसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है। चमोली जिले के गौचर में आईटीबीपी कैंप के पास आज सुबह भूस्खलन हुआ है जिससे बद्रीनाथ राजमार्ग में रूकावट पैदा हो गई है, हाइवे को खाली कराने की कार्रवाई चल रही है। पूरे राज्य में रूक रूककर बारिश हो रही है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाक़ों में भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, इस बीच राज्य मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं मंगलवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर के साथ ही पौड़ी जिले में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)